Sunday, 17 May 2015

Information Technology (Basic Knowledge of computer)

Software:-
प्रोग्राम्स का दूसरा नाम सॉफ्टवेयर है !प्रोग्राम वो निर्देश होते है जो कम्प्यूटर को आंकड़ों को उस सवरूप में process करने का तरीका बताते है जिस सवरूप में आप चाहते है !सॉफ्टवेयर के दो प्रमुख प्रकार है -सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ! एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को आप उस रूप में समझ सकते है जिस रूप में आप उनका पयोग करते है !सिस्टम सॉफ्टवेयर जिससे कम्प्यूटर प्रयोग करता है
सिस्टम सॉफ्टवेयर:-
यूजर्स का परिचय सबसे पहले  एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर से होता है !सिस्टम सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को कम्प्यूटर हार्डवेयर से परिचय करता है !सिस्टम सॉफ्टवेयर background software  होता है जो कम्प्यूटर को उसके आंतरिक संसाधन के प्रबंधन में help करता है !सिस्टम सॉफ्टवेयर कई प्रोग्रामो का एक समूह होता है ! जैसे
ऑपरेटिंग सिस्टम, युटिलिटीज ,डिवाइस ड्राइवर

ऑपरेटिंग सिस्टम:-वे प्रोग्राम जो कम्प्यूटर  संसाधनो का संयोजन करते है ,यूजर्स और कम्प्यूटर के बीच मध्यस्था करते है और और application चलते है जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम का  मुख्य कार्य keyboard द्वारा दिए गए input को पहचानना और उसे monitor पर display करना तथा   फाइलो  का track करना और disk और प्रिंटर के बीच डाटा को संचालित करना मुख्य है !
युटिलिटीज:-को  सर्विस program के नाम से भी जाना जाता है ,जो कम्प्यूटर डिवाइस के प्रबंधन का कार्य करते है ! जैसे disk defragmenter   windows युटिलिटीज अनावश्यक  files पहचान कर हटाता है ,और खाली स्थानो को भरकर  फाइल्स को सुवयवस्थित करता है ,जिससे कम्प्यूटर का कामकाज बेहतर होता है !

डिवाइस ड्राइवर
एक विशेष प्रोग्राम है ,जो एक विशेष input और output devise को शेष कम्प्यूटर सिस्टम से संचार के लिए प्रेरित करता है ! click here for downlode  
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ;-एक एंड यूजर सॉफ्टवेयर भी कहा जाता है इन प्रोगमो को बेसिक या स्पेशलाइज्ड एप्लीकेशन की श्रेणी में बाटते है !लगभग सभी क्षेत्रो में basic appliction या जनरल यूज़ एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है basic application में browser  होता जो internet पर navigate करने और खोजने और सुचना प्राप्त करने में सहायक होता है ! जैसे Microsoft internet browser
Specialized application-जिन्हे किसी विशेष उद्देस्य से बनाया जाता है !जब आप एक कम्प्यूटर खरीदते है तो उसमेकुछ basic एप्लीकेशन installed होती है लेकिंन आप अपनी requirement के according कुछ software चाहते है than you have to purchase them जैसे 
accounting packages 
graphics software 
audio,video 
multimedia
web -authoring




Thursday, 16 April 2015

Internet Revolution(4G)





अपने मोबाइल  फ़ोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिया हम २जी ,3 जी या जीपीआरएस तकनीक का इस्तेमाल करते है !ये सभी वायरलेस दूरसंचार तकनीक है !जिनके जरिए साउंड और डेटा का ट्रांसमिशन होता है! 1जी( एनॉलॉग) first Generation ,2जी (डिजिटल )second Generation और 3जी (स्पीड स्पेक्ट्रम ) third Generation की दूरसंचार तकनीक है !जब की 4G  Fourth generation  की तकनीक है !4G एक मोबाइल दूरसंचार तकनीक है ,जिसका इस्तेमाल वॉयस टेलीफोन कॉलिंग के लिए भी किया जा सकता है! और मोबाइल ब्रॉडबैंड इंटरनेट एक्सेस के लिए भी !यह 2 जी और 3 जी से ज्यादा ताकतवर है !इसमें इंटरनेट की स्पीड  3 जी के मुकाबले 10 गुना बढ़ जाती है   एक समय में अधिक से अधिक देता डाउनलोड किया जा सकता है! 4 जी connection से अपने smartphone में बातचीत से लेकर internet सफ्फ्रिंग से लेकर व्हाट्सअप तक का इस्तेमाल कर सकते है 
4 जी के साथ दुनिया में सबसे पहले 
4 जी सेवा की शुरुआत सबसे पहले TeliaSonera  operator  के द्वारा 2009 में Stockholm and Oslo के सिटी सेंटर से की गई थी उसके एक साल बाद 4 जी सेवा को Finland में launch किया था !2014 में teliasonera operator  10 देशो तक 4जी  सेवा प्रदान करती थी!TeliaSonera was the first telecom operator in the world to launch 4G commercially सबसे पहले 14 दिसंबर, 2009 को  स्टॉकहोम और ओस्लो - कि स्वीडन और नॉर्वे की राजधानियों में 4 जी सेवा का शुभारम्भ हुआ। जून 2010 में स्वीडिश क्राउन राजकुमारी की  'रॉयल ​​वेडिंग के दौरान, स्वीडिश टीवी कंपनियों  ने स्टॉकहोम  समारोह से 4 जी के माध्यम से लाइव प्रसारित किया था !
 2008 में teliasonera ने एक auction के द्वारा 5  Post and Telecom Authority (PTS) के Swedish license प्राप्त किये थे !यह  नीलामी 16 दिन  और 112  बोली लगने के बाद बंद हुई थी !  जिनकी कुल कीमत 2 बिलियन swedish crown थी  !

घर में connectivity  4G  के लिए क्या चाहिए ?
4G तकनीक मोबाइल गैजेट्स में इस्तेमाल होने वाली वायरलेस तकनीक है !यह घरो में तार बिछाकर देने वाले ब्रॉडबैंड इंटरनेट connection से अलग है !3 जी की तरह यह उन गैजेट्स के लिए है जिनमे मोबाइल सिम कार्ड लगता है जैसे smartphone ,tablet ,detacard   स्मार्टफोन के जरिए फ़ोन करने और उनमे इंटरनेट से जुडे  कामकाज करने की लिए आप 4 जी का इस्तेमाल कर सकते है लैपटॉप या डेस्कटॉप में डेटाकार्ड लगा कर इंटरनेट एक्सेस करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते है 
क्या 3 जी 4 जी में कनवर्ट हो जायेगा?
4 जी कनेक्शन अलग से लेना होगा हो सकता है कुछ ऑपरेटर 4 जी अपग्रेड प्लान लॉच करे !अगर किसी जगह 4 जी फ्रीक्वेंसी ना मिले तो उस स्थति में वह 3 जी या 2 जी का इस्तेमाल करते हुए काम करेगा !
4 जी के फायदे !
  • आप अपने मोबाइल बिना रुके ,बिना फबरिंग के मोबाइल टीवी देख सकते है !
  • वेब पेज के लोड होने में कोई देरी नहीं लगेगी !
  • स्काईप और गूगल हैंगआउट्स जैसी वीडियो कॉल ज्यादा सुगमता से हो सकेगी !
  • ऑनलाइन मल्टीप्लयेर गेम खेलना ज्यादा आसान हो जायेगा ,
  • सॉफ्टवेयर ,एप्प्स ,मूवी ,और फाइल झटपट downlode हो जयेगी !
  • वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में अच्छी वीडियो क्वॉॅलिटी रहेगी और मैसेज पाने के लिए इन्तजार नहीं करना पड़ेगा !
4 जी सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन 
आईफ़ोन6 ,आईफ़ोन 5एस ,आईफोन 5सी , श्याओमी रेडनी नोट 4 जी ,लेनोवो ए 6000 ,माइक्रोमैक्स यू यूरेका ,लूमिया 638 ,सैमसंग ग्लैक्सी नोट 3,सैमसंग ग्लैक्सी एस  4 ,जोलो एलटी 900 ,एलजी जी 3 ,एलजी जी 2 ,एचटीसी डिजायर 820 ,अोपोएन 3 जिओनी पायनीयर 5 पीएल ,आदि 

  भारत में 4 जी 
भारत में 4 जी की शुरुआत 2012 हो गई थी लेकिन कुछ बेसिक कमियों के कारण इसका दायरा बेहद सिमित रहा !अब एयरसेल और एयरटेल ने करीब एक दर्जन शहरों में 4 जी सेवा शुरू कर दी है जबकि रिलायंस जियो इंफोकॉम की तरफ से इसे बहुत बड़े पैमाने पर शुरू किया जा रहे है  

 
  






Friday, 10 April 2015

घुमक्क्ड़ औरत !

ऑस्ट्रेलिया की चर्चित महिला यात्री Paula Constant जिन्होंने पैदल चल कर हजारो मील की यात्राऐ  की है ! पाउला कांस्टेंट सारी दुनिया की औरतो के लिए मिशाल है !दुनिया के सबसे बड़े रेगिस्तान सहारा को अपने कदमो से नापा और इस अनुभव को किताब के द्वारा साझा किया !बहुत कम लोग होते है ! अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारणन करते है !और उस लक्ष्य को पाने में अपना सब कुछ लगाना पड़ता है ! पौला कांस्टेंट उनमे से एक है !अभी कुछ दिन पौला कांस्टेंट का इंटरव्यू छपा था जिसके कुछ अंश में आपके साथ share कर रहा हूँ

  • पहली यात्रा का इरादा कब जन्मा ?
शुरुआती पढाई ऑस्ट्रेलिया में बोर्डिंग स्कूल से हुई ही !ऐसे में आत्मनिर्भर बचपन से ही हो गई थी !अपना काम करने के लीए किसी और की तरफ नहीं देखती थी !और एक सपना बचपन से ही था की एक दिन दुनिया के सबसे बड़े रेगिस्तान का सफर जरूर करुँगी !पठार मुझे हमेशा ही अपनी और आकर्षित करते रहे है ! इसके लिए मैंने काफी लंबा इंतजार करना पड़ा ! प्राइमरी टीचर के तौर पर बच्चो को पढ़ा रही थी एक दिन ख्याल आया की अब यात्रा शुरू कर देनी चाहिए हम कारों से ट्रेनों से बसो से घूमते रहते थे ! आखिरकार इरादा किया की  कुछ यात्रा पैदल की जाए !
  • कहाँ से शुरू किया सफर ?
2004 में एकाएक फैसला लिया और बैकपैक्स कंधो के पीछे लटका लिए ! लन्दन के ट्रैफलगर स्क्वायर से यात्रा शुरू की और फिर 12 हजार ,500 किलीमीटर का सफर इसमें शामिल है ! फ्रांस स्पेन की सीमा ,पुर्तगाल ,अल्जीरिया ,मोरक्को  के कई इलाके भी नाप  लिए ! शुरआती दिनों में पति गैरी और ऊँट साथ थे !इनके अलावा और कोई भी नहीं !कई जगह  गाइड को भी साथ लिया ! कुल आठ देशो की सीमाए पार की !कुछ समय बीतने पर गैरी यात्रा से अलग हो गए !बाद में इन्ही अनुभवों के आधार पर पहली दो किताबे लिखी !

  • घुमक्क्ड़ी से कैसे अनुभव मिले ?
हर लम्हे का हर कदम का आनंद लिया ! पूरी प्रोसेस जादुई थी हर लम्हे में महसूस होता की रोम रोम में एनर्जी भरती  जा रही है यात्राओ का दौरान  करिश्माई विविधता से हम रूबरू होते है तरह तहर के लोग मिलते है वह अनुभव और कंही नहीं मिल सकता सच तो ये है की यात्राए हमें बहुत कुछ सिकती है !

  • तो क्या हर वक्त सारा सामान अपनी पीठ पर लाद रखा था !
नहीं दिन में तपते और रात से थरथराते रेगिस्तान में पैदल चलना ही दूभर  होता है ऐसे में सामान लाद कर चलना आसान नहीं होता !हमारा सामान ऊँट पर लदा था !कुल २० किलो वजन ले जाने की सलाह दी थी लेकिन चलते चलते ज्यादा भार हो गया था !हम जरूरत होने पर ऊँट से सामान उतार लेते थे! ऊँट बहेतरीन साथी होते है ! वे वफादार  ,मेहनती है ,लेकिन जो लोग ऊँट को संभालना नहीं जानते उनके लिए मुश्किले भी पैदा हो जाती है ! मै ऐसी ही नौसिखिया थी लेकिन ये ख़ुसनसीबी है की यात्रा के दौरान सब कुछ अंडर कंट्रोल रहा !

  • किन किन मुस्किलो का सामना करना पड़ा ?
घुमक्क्ड़ी के चलते मेरी शादी टूट गई ! पहले पहल पति गैरी साथ चले थे !मै किताब लिखना चाहती थी और वे फोटोग्राफी के शौकीन थे ! हमने बच्चे नहीं पैदा किए ताकि घूमने लिखने और फोटोग्राफी में कोई बाधा न आए !गैरी यात्रा पूरी किए बिना लोटना चाहते थे ! हमारे उद्देस्य अलग थे !कभी कभार असुरक्षा का अहशास भी हुआ !वे राते याद आती है !जब में सोये बिना सुबह होने तक चलती रहती थी ! वे दिन आँखों के सामने आ जाते है जब मै सुने रेगिस्तान में सिर्फ ऊँट थे और मै मजिल के पते बगैर चलती रहती थी !अंत तक सब कुछ ठीक हो गया! क्योकि जब लक्ष्य बड़ा हो तो सारी मुश्किले बोनी हो जाती है !
  • आपकी नजर में किसी औरत का ट्रैवलर होना कितना मुस्किल होता है !
एक वुमन ट्रैवलर को हमेशा ऑब्जेक्ट की तरह देखा जाता है ! अगर आप इससे परेशान न हो फिर पुरष या स्त्री होने से फर्क नहीं पड़ता! मेरे पास लैपटॉप और कैमरा था और मैंने इनका इस्तेमाल करते हुए पुरे सफर का आनंद लिया !जीवन की अलग अलग हलचल को कैमरे में कैद किया !नोट्स बनाये ,अपने लिखे को कई ड्राफ्ट में संजोया ,फाइनल किया ! यह सिलसिला अलग अलग यात्राओ  
में बरकार रहा ! कई बार तो ये भी हुआ की मै एक सफर पूरा करके रुकी हुँ कुछ लिखा है लेक्चर्स दिए ,फिर नई यात्रा के लिए निकल पड़ी हू ! हर यात्रा मुझमे नया जोश भर देता है !




Wednesday, 1 April 2015

असंभव भी संभव A Motivation Story

जापान के सिजुका के TENRU में 17 नवंबर 1906 में एक लड़के सोइचूरू हौंडा का जन्म हुआ ! बचपन से ही वह बच्चा अपने पिता की साईकिल रिपेयरिंग की दुकान में उनकी मदद करता था ! आर्थिक रूप से निम्न परिस्थियों में पलने के बाद भी हमेशा वह खुश रहना जनता था और पिता तरह ही HARD WORK करता था !सोइचूरू की स्कूल में कम मार्क्स मिलने के बाद MARK SHEET घर पर सील लगाने के लिय  भेजी जाती थी ताकि PARENTS भी देख सके की बच्चा क्या कर रहा है ! ऐसी स्थति से निपटने के लिय उसने घर पर सील बना ली और हमेशा स्कूल में खुद जाकर देने लगा !और इसी तरह वह अपने साथियोँ की भी मदद करने लगा तो एक जैसी सील हर बच्चे की मार्कशीट में लगने के कारण राज खुल गया ! और वह ज्यादा नहीं पढ पाया और 15 साल की उम्र में कमाने के उद्देश्य से टोकियो जापान चला गया और कर मैकेनिक का काम करने लगा और कुछ समय बाद वह अपने घरमे मोटर सायकिल रिपेयरिंग का काम करने  लगा ! एक दिन  वह नौकरी का इंटरव्यू देने के लिए टोयटा कंपनी में गया और उसे काम देने से इंकार कर दिया की वह इस नौकरी के लिए फिट नहीं है !उसी समय उसने तय किया की मुझे ऐसी कंपनी बनानी है जो टोयटो की प्रतिस्पधी हो !और यही से दुनिया की न. वन HONDA मोटर कंपनी का जन्म हुआ !और बाद में दुनिया की सबसे ज्यादा पसंद करने वाली मोटर सायकिल निर्माता कंपनी बनी और वह व्यक्ति हौंडा का संस्थापक सोइचूरी हौंडा था !अगर उसे टोयटो में नौकरी मिल जाती तो शायद होना का जन्म भी नहीं होता और वह एक इंजीनयर की नौकरी कर रहा होता !
विशेष :-जीवन में कोई भी बड़ा काम करने के लिए बड़े अवसर और पूंजी की आवस्कता नहीं होती है बस खुद पर भोरसा और hard work करने के लिया तैयार होना चाहिए चाहे परस्थितियां कैसी भी हो !

Monday, 30 March 2015

भारत की पहली महिला डॉक्टर



आप सोच सकते है आज से 150 साल पहले हमारे देश में महिलाओ का शिक्षा का स्थर क्या रहा होगा !लेकिन आनंदी बाई पहली ऐसी भ्रारतीय महिला थी जिन्होंने आधिनुक चिकित्सा में डिग्री प्राप्त कर ली थी !आनंदी बाई का जन्म 31 मार्च 1865  को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हुवा था !नौ वर्ष की उम्र में उनका विवाह गोपाल राव जोशी के साथ कर दिया था ! गोपाल राव एक डाकघर में क्लर्क की नौकरी करते थे और वह एक खुले विचारो के व्यक्ति थे !और वे स्त्री शिक्षा के पक्षधर थे !  गोपाल राव ब्राह्मण वर्ग से थे !और उस समय ब्राह्मणो  को संस्कृत शिक्षा पर अधिक जोर दिया जाता था! लेकिन उन्होंने अँग्रेजी शिक्षा का अध्ययन किया !और उन्होंने अपनी पत्नी को भी अँग्रेजी शिक्षा प्राप्त करने में मदद की !चौदह वर्ष की उम्र में आनंदी बाई ने एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन आवस्यक चिकित्सा नहीं मिलने के कारण वह अधिक दिनों तक जीवत नहीं रह पाया और वह 10 दिन के भीतर ही वह खत्म हो गया और बच्चे के जन्म के बाद आनंदी बाई भी अस्वस्थ रहने लगी !और यही से  आनंदी बाई की जिंदगी को नई दिशा मिली और उन्होंने डॉक्टर बनने का निर्णय लिया और इस निर्णय ने गोपाल राव को बहुत प्रभावित किया ! गोपालराव ने बहुत अधिक परिश्रम किया और आनंदी बाई को मेडिकल की पढाई के अमेरिका भेज दिया !उन्नीस वर्ष को उम्र में आनंदी बाई ने जून 1883 में अमेरिका के पेन्सिलवेनिया मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया !और उन्होंने 11 मार्च 1886 में m.d. की डिग्री हासिल की और बन गई भारत की पहली महिला डॉक्टर !उस समय किसी महिला के लिए मेडिकल डिग्री हासिल कर डॉक्टर बनना किसी उपलब्धि से कम नहीं था !क्यों की उस समय भारत में बाल विवाह की प्रथा जोरो पर थी और महिलाओ को केवल घर ग्रहस्ती तक ही सिमित रखा जाता था !लेकिन आनंदी बाई ने इन सब विपरीत परिस्थितियों में ये गौरव हासिल किया !इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की इस आनंदी बाई की उपलब्धि पर Queen Victoria ने बधाई सन्देश भेजा था !

Sunday, 29 March 2015

क्यों आता है धरती पर भूकम्प?

जब धरती हिलती है तो  एक भयानक त्रास्ति होती है! और धरती पर कोहराम मच जाता है आप  को याद होगी कच्छ (गुजरात )की वो दिल दहला वाली घटना ! तो कई बार ये सवाल उठता है की भूकम्प क्यों आता है !धरती क्यों कांपती है !  दरअसल पृथ्वी कई परतो से बनी है !जिन्हे हम प्लेट भी कहते है ! कई फुट गहराई में  एक दूसरे के ऊपर है और इनके विपरीत दीशा में खिसकने से  घर्षण होता है !आमतौर पर यह घर्षण मामूली होता है , जो हमें मह्सुश नहीं होता !लेकिन जब प्राकृतिक असंतुलन के कारण इसकी तीव्रता बढ़ जाती है और धरती काम्पने लगती है !जिससे हम भूकम्प के झटके महशूस करतेहै !
एपिसेंटर :-भूकम्प की तीव्रता उसके केंद्र पर निर्भर करती है ! इस केंद्र को एपिसेंटर कहते है !वहाँ से  ऊर्जा तरंगे निकलती है! इस ऊर्जा से लहरे चलती है ,जो धरती को हिलाती है भूकम्प का नुकसान इस बात पर भी निर्भर करता है वह धरती की किस गहराई पर आया है  यदि धरती के प्लेट सतह के करीब से खिसकती है तो तो उसकी तरंगे भी जल्दी ऊपर आती है जिससे भारी तबाही होने की आशंका होती है !
मस्केली स्केल :-भूकंप नापने ने के लिया मस्केली स्केल भी है !लेकिन उसे कम सटीक माना जाता है इसमें भूकम्प को उसकी ताकत के आधार पर नाप जाता है !धरती की प्लेटो के खिसकने के हिसाब से तय होता है किस इलाके में भूकम्प आने की आशंका ज्यादा है !
इसके बारे में और अधिक जानने के लिए Discovery channel की सीरीज what happened next  देख सकते है 


ये post आपको कैसी लगी इसके बारे अपनी राय जरूर दे ! ताकि हमें आपसे inspiration मिलती रहे !

Saturday, 28 March 2015

Most visited Locations (यहाँ आते है सबसे ज्यादा खरीदार )

इस्ताम्बुल का ग्रैंड बाजार :-
हर रोज यहाँ 3 -4 लाख विज़िटर आते है !साल 2013 में यहाँ 91 करोड़ टूरिस्ट आये थे !इस बाजार में 60  गालियां और 5000  दुकाने है बाजार के चार गेट है !नार्थ में पुरानी किताब बेचनेवाली दुकान  का !साउथ में टोपी बेचनेवाली दुकान का तीसरा ज्वैलर्स का और चौथा महिलाओ के कपडे की दुकान है यहाँ 26 हजार लोग काम करते है !संडे और बैंक हॉलिडे पर मार्किट बंद रहता है दुकानो के अलावा यहाँ एक हमाम ,एक मस्जिद ,एक मक़बरा और 10 मदरसे  और 19 फव्वारे है !

बोस्टन डाउनटाउन के इस बाजार में दुनिया के मसहूर स्ट्रीट परफ़ॉर्मर और म्यूजिशियन परफॉर्म करने के लिए  आते है !1742 में बोस्टन के सबसे आमिर व्यपारी पिटर फैनुअल ने इसे बनाया था और शहर को तोहफे में दिया था इसमें 49  दुकाने ,18 रेस्त्रां -पब ,35 खाने पिने की दुकाने ,44 ठेले! 10724 गाड़ियों की पार्किंग स्पेस है हर साल 18 करोड़ लोग आते है यहाँ ! जितनी शहर की आबादी है उससे तीन गुना विज़िटर आते है यहाँ !
साल में 1 करोड़ से ज्यादा विज़िटर आते है यहाँ ! सिएटल का यह बाजार किसानो के लिय बना था! यह 9 एकड़ में फैला है ! पहली starbux coffee shop यहाँ खुली थी जो अब भी है यहाँ कासे का एक piggy bank भी बना है जिसमे दुकानदारो और खरदारो से डोनेशन इक्क्ठा किया जाता है यहाँ 200 बिजनेसमैन ,190  karfts बचनेवाले और 100 किसान है!