इस्ताम्बुल का ग्रैंड बाजार :-
हर रोज यहाँ 3 -4 लाख विज़िटर आते है !साल 2013 में यहाँ 91 करोड़ टूरिस्ट आये थे !इस बाजार में 60 गालियां और 5000 दुकाने है बाजार के चार गेट है !नार्थ में पुरानी किताब बेचनेवाली दुकान का !साउथ में टोपी बेचनेवाली दुकान का तीसरा ज्वैलर्स का और चौथा महिलाओ के कपडे की दुकान है यहाँ 26 हजार लोग काम करते है !संडे और बैंक हॉलिडे पर मार्किट बंद रहता है दुकानो के अलावा यहाँ एक हमाम ,एक मस्जिद ,एक मक़बरा और 10 मदरसे और 19 फव्वारे है !
बोस्टन डाउनटाउन के इस बाजार में दुनिया के मसहूर स्ट्रीट परफ़ॉर्मर और म्यूजिशियन परफॉर्म करने के लिए आते है !1742 में बोस्टन के सबसे आमिर व्यपारी पिटर फैनुअल ने इसे बनाया था और शहर को तोहफे में दिया था इसमें 49 दुकाने ,18 रेस्त्रां -पब ,35 खाने पिने की दुकाने ,44 ठेले! 10724 गाड़ियों की पार्किंग स्पेस है हर साल 18 करोड़ लोग आते है यहाँ ! जितनी शहर की आबादी है उससे तीन गुना विज़िटर आते है यहाँ !
साल में 1 करोड़ से ज्यादा विज़िटर आते है यहाँ ! सिएटल का यह बाजार किसानो के लिय बना था! यह 9 एकड़ में फैला है ! पहली starbux coffee shop यहाँ खुली थी जो अब भी है यहाँ कासे का एक piggy bank भी बना है जिसमे दुकानदारो और खरदारो से डोनेशन इक्क्ठा किया जाता है यहाँ 200 बिजनेसमैन ,190 karfts बचनेवाले और 100 किसान है!
No comments:
Post a Comment