जब धरती हिलती है तो एक भयानक त्रास्ति होती है! और धरती पर कोहराम मच जाता है आप को याद होगी कच्छ (गुजरात )की वो दिल दहला वाली घटना ! तो कई बार ये सवाल उठता है की भूकम्प क्यों आता है !धरती क्यों कांपती है ! दरअसल पृथ्वी कई परतो से बनी है !जिन्हे हम प्लेट भी कहते है ! कई फुट गहराई में एक दूसरे के ऊपर है और इनके विपरीत दीशा में खिसकने से घर्षण होता है !आमतौर पर यह घर्षण मामूली होता है , जो हमें मह्सुश नहीं होता !लेकिन जब प्राकृतिक असंतुलन के कारण इसकी तीव्रता बढ़ जाती है और धरती काम्पने लगती है !जिससे हम भूकम्प के झटके महशूस करतेहै !
एपिसेंटर :-भूकम्प की तीव्रता उसके केंद्र पर निर्भर करती है ! इस केंद्र को एपिसेंटर कहते है !वहाँ से ऊर्जा तरंगे निकलती है! इस ऊर्जा से लहरे चलती है ,जो धरती को हिलाती है भूकम्प का नुकसान इस बात पर भी निर्भर करता है वह धरती की किस गहराई पर आया है यदि धरती के प्लेट सतह के करीब से खिसकती है तो तो उसकी तरंगे भी जल्दी ऊपर आती है जिससे भारी तबाही होने की आशंका होती है !
मस्केली स्केल :-भूकंप नापने ने के लिया मस्केली स्केल भी है !लेकिन उसे कम सटीक माना जाता है इसमें भूकम्प को उसकी ताकत के आधार पर नाप जाता है !धरती की प्लेटो के खिसकने के हिसाब से तय होता है किस इलाके में भूकम्प आने की आशंका ज्यादा है !
इसके बारे में और अधिक जानने के लिए Discovery channel की सीरीज what happened next देख सकते है
ये post आपको कैसी लगी इसके बारे अपनी राय जरूर दे ! ताकि हमें आपसे inspiration मिलती रहे !
एपिसेंटर :-भूकम्प की तीव्रता उसके केंद्र पर निर्भर करती है ! इस केंद्र को एपिसेंटर कहते है !वहाँ से ऊर्जा तरंगे निकलती है! इस ऊर्जा से लहरे चलती है ,जो धरती को हिलाती है भूकम्प का नुकसान इस बात पर भी निर्भर करता है वह धरती की किस गहराई पर आया है यदि धरती के प्लेट सतह के करीब से खिसकती है तो तो उसकी तरंगे भी जल्दी ऊपर आती है जिससे भारी तबाही होने की आशंका होती है !
मस्केली स्केल :-भूकंप नापने ने के लिया मस्केली स्केल भी है !लेकिन उसे कम सटीक माना जाता है इसमें भूकम्प को उसकी ताकत के आधार पर नाप जाता है !धरती की प्लेटो के खिसकने के हिसाब से तय होता है किस इलाके में भूकम्प आने की आशंका ज्यादा है !
इसके बारे में और अधिक जानने के लिए Discovery channel की सीरीज what happened next देख सकते है
ये post आपको कैसी लगी इसके बारे अपनी राय जरूर दे ! ताकि हमें आपसे inspiration मिलती रहे !
No comments:
Post a Comment