जापान के सिजुका के TENRU में 17 नवंबर 1906 में एक लड़के सोइचूरू हौंडा का जन्म हुआ ! बचपन से ही वह बच्चा अपने पिता की साईकिल रिपेयरिंग की दुकान में उनकी मदद करता था ! आर्थिक रूप से निम्न परिस्थियों में पलने के बाद भी हमेशा वह खुश रहना जनता था और पिता तरह ही HARD WORK करता था !सोइचूरू की स्कूल में कम मार्क्स मिलने के बाद MARK SHEET घर पर सील लगाने के लिय भेजी जाती थी ताकि PARENTS भी देख सके की बच्चा क्या कर रहा है ! ऐसी स्थति से निपटने के लिय उसने घर पर सील बना ली और हमेशा स्कूल में खुद जाकर देने लगा !और इसी तरह वह अपने साथियोँ की भी मदद करने लगा तो एक जैसी सील हर बच्चे की मार्कशीट में लगने के कारण राज खुल गया ! और वह ज्यादा नहीं पढ पाया और 15 साल की उम्र में कमाने के उद्देश्य से टोकियो जापान चला गया और कर मैकेनिक का काम करने लगा और कुछ समय बाद वह अपने घरमे मोटर सायकिल रिपेयरिंग का काम करने लगा ! एक दिन वह नौकरी का इंटरव्यू देने के लिए टोयटा कंपनी में गया और उसे काम देने से इंकार कर दिया की वह इस नौकरी के लिए फिट नहीं है !उसी समय उसने तय किया की मुझे ऐसी कंपनी बनानी है जो टोयटो की प्रतिस्पधी हो !और यही से दुनिया की न. वन HONDA मोटर कंपनी का जन्म हुआ !और बाद में दुनिया की सबसे ज्यादा पसंद करने वाली मोटर सायकिल निर्माता कंपनी बनी और वह व्यक्ति हौंडा का संस्थापक सोइचूरी हौंडा था !अगर उसे टोयटो में नौकरी मिल जाती तो शायद होना का जन्म भी नहीं होता और वह एक इंजीनयर की नौकरी कर रहा होता !
विशेष :-जीवन में कोई भी बड़ा काम करने के लिए बड़े अवसर और पूंजी की आवस्कता नहीं होती है बस खुद पर भोरसा और hard work करने के लिया तैयार होना चाहिए चाहे परस्थितियां कैसी भी हो !
No comments:
Post a Comment