आप सोच सकते है आज से 150 साल पहले हमारे देश में महिलाओ का शिक्षा का स्थर क्या रहा होगा !लेकिन आनंदी बाई पहली ऐसी भ्रारतीय महिला थी जिन्होंने आधिनुक चिकित्सा में डिग्री प्राप्त कर ली थी !आनंदी बाई का जन्म 31 मार्च 1865 को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हुवा था !नौ वर्ष की उम्र में उनका विवाह गोपाल राव जोशी के साथ कर दिया था ! गोपाल राव एक डाकघर में क्लर्क की नौकरी करते थे और वह एक खुले विचारो के व्यक्ति थे !और वे स्त्री शिक्षा के पक्षधर थे ! गोपाल राव ब्राह्मण वर्ग से थे !और उस समय ब्राह्मणो को संस्कृत शिक्षा पर अधिक जोर दिया जाता था! लेकिन उन्होंने अँग्रेजी शिक्षा का अध्ययन किया !और उन्होंने अपनी पत्नी को भी अँग्रेजी शिक्षा प्राप्त करने में मदद की !चौदह वर्ष की उम्र में आनंदी बाई ने एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन आवस्यक चिकित्सा नहीं मिलने के कारण वह अधिक दिनों तक जीवत नहीं रह पाया और वह 10 दिन के भीतर ही वह खत्म हो गया और बच्चे के जन्म के बाद आनंदी बाई भी अस्वस्थ रहने लगी !और यही से आनंदी बाई की जिंदगी को नई दिशा मिली और उन्होंने डॉक्टर बनने का निर्णय लिया और इस निर्णय ने गोपाल राव को बहुत प्रभावित किया ! गोपालराव ने बहुत अधिक परिश्रम किया और आनंदी बाई को मेडिकल की पढाई के अमेरिका भेज दिया !उन्नीस वर्ष को उम्र में आनंदी बाई ने जून 1883 में अमेरिका के पेन्सिलवेनिया मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया !और उन्होंने 11 मार्च 1886 में m.d. की डिग्री हासिल की और बन गई भारत की पहली महिला डॉक्टर !उस समय किसी महिला के लिए मेडिकल डिग्री हासिल कर डॉक्टर बनना किसी उपलब्धि से कम नहीं था !क्यों की उस समय भारत में बाल विवाह की प्रथा जोरो पर थी और महिलाओ को केवल घर ग्रहस्ती तक ही सिमित रखा जाता था !लेकिन आनंदी बाई ने इन सब विपरीत परिस्थितियों में ये गौरव हासिल किया !इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की इस आनंदी बाई की उपलब्धि पर Queen Victoria ने बधाई सन्देश भेजा था !
Monday, 30 March 2015
भारत की पहली महिला डॉक्टर
आप सोच सकते है आज से 150 साल पहले हमारे देश में महिलाओ का शिक्षा का स्थर क्या रहा होगा !लेकिन आनंदी बाई पहली ऐसी भ्रारतीय महिला थी जिन्होंने आधिनुक चिकित्सा में डिग्री प्राप्त कर ली थी !आनंदी बाई का जन्म 31 मार्च 1865 को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हुवा था !नौ वर्ष की उम्र में उनका विवाह गोपाल राव जोशी के साथ कर दिया था ! गोपाल राव एक डाकघर में क्लर्क की नौकरी करते थे और वह एक खुले विचारो के व्यक्ति थे !और वे स्त्री शिक्षा के पक्षधर थे ! गोपाल राव ब्राह्मण वर्ग से थे !और उस समय ब्राह्मणो को संस्कृत शिक्षा पर अधिक जोर दिया जाता था! लेकिन उन्होंने अँग्रेजी शिक्षा का अध्ययन किया !और उन्होंने अपनी पत्नी को भी अँग्रेजी शिक्षा प्राप्त करने में मदद की !चौदह वर्ष की उम्र में आनंदी बाई ने एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन आवस्यक चिकित्सा नहीं मिलने के कारण वह अधिक दिनों तक जीवत नहीं रह पाया और वह 10 दिन के भीतर ही वह खत्म हो गया और बच्चे के जन्म के बाद आनंदी बाई भी अस्वस्थ रहने लगी !और यही से आनंदी बाई की जिंदगी को नई दिशा मिली और उन्होंने डॉक्टर बनने का निर्णय लिया और इस निर्णय ने गोपाल राव को बहुत प्रभावित किया ! गोपालराव ने बहुत अधिक परिश्रम किया और आनंदी बाई को मेडिकल की पढाई के अमेरिका भेज दिया !उन्नीस वर्ष को उम्र में आनंदी बाई ने जून 1883 में अमेरिका के पेन्सिलवेनिया मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया !और उन्होंने 11 मार्च 1886 में m.d. की डिग्री हासिल की और बन गई भारत की पहली महिला डॉक्टर !उस समय किसी महिला के लिए मेडिकल डिग्री हासिल कर डॉक्टर बनना किसी उपलब्धि से कम नहीं था !क्यों की उस समय भारत में बाल विवाह की प्रथा जोरो पर थी और महिलाओ को केवल घर ग्रहस्ती तक ही सिमित रखा जाता था !लेकिन आनंदी बाई ने इन सब विपरीत परिस्थितियों में ये गौरव हासिल किया !इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की इस आनंदी बाई की उपलब्धि पर Queen Victoria ने बधाई सन्देश भेजा था !
Sunday, 29 March 2015
क्यों आता है धरती पर भूकम्प?
जब धरती हिलती है तो एक भयानक त्रास्ति होती है! और धरती पर कोहराम मच जाता है आप को याद होगी कच्छ (गुजरात )की वो दिल दहला वाली घटना ! तो कई बार ये सवाल उठता है की भूकम्प क्यों आता है !धरती क्यों कांपती है ! दरअसल पृथ्वी कई परतो से बनी है !जिन्हे हम प्लेट भी कहते है ! कई फुट गहराई में एक दूसरे के ऊपर है और इनके विपरीत दीशा में खिसकने से घर्षण होता है !आमतौर पर यह घर्षण मामूली होता है , जो हमें मह्सुश नहीं होता !लेकिन जब प्राकृतिक असंतुलन के कारण इसकी तीव्रता बढ़ जाती है और धरती काम्पने लगती है !जिससे हम भूकम्प के झटके महशूस करतेहै !
एपिसेंटर :-भूकम्प की तीव्रता उसके केंद्र पर निर्भर करती है ! इस केंद्र को एपिसेंटर कहते है !वहाँ से ऊर्जा तरंगे निकलती है! इस ऊर्जा से लहरे चलती है ,जो धरती को हिलाती है भूकम्प का नुकसान इस बात पर भी निर्भर करता है वह धरती की किस गहराई पर आया है यदि धरती के प्लेट सतह के करीब से खिसकती है तो तो उसकी तरंगे भी जल्दी ऊपर आती है जिससे भारी तबाही होने की आशंका होती है !
मस्केली स्केल :-भूकंप नापने ने के लिया मस्केली स्केल भी है !लेकिन उसे कम सटीक माना जाता है इसमें भूकम्प को उसकी ताकत के आधार पर नाप जाता है !धरती की प्लेटो के खिसकने के हिसाब से तय होता है किस इलाके में भूकम्प आने की आशंका ज्यादा है !
इसके बारे में और अधिक जानने के लिए Discovery channel की सीरीज what happened next देख सकते है
ये post आपको कैसी लगी इसके बारे अपनी राय जरूर दे ! ताकि हमें आपसे inspiration मिलती रहे !
एपिसेंटर :-भूकम्प की तीव्रता उसके केंद्र पर निर्भर करती है ! इस केंद्र को एपिसेंटर कहते है !वहाँ से ऊर्जा तरंगे निकलती है! इस ऊर्जा से लहरे चलती है ,जो धरती को हिलाती है भूकम्प का नुकसान इस बात पर भी निर्भर करता है वह धरती की किस गहराई पर आया है यदि धरती के प्लेट सतह के करीब से खिसकती है तो तो उसकी तरंगे भी जल्दी ऊपर आती है जिससे भारी तबाही होने की आशंका होती है !
मस्केली स्केल :-भूकंप नापने ने के लिया मस्केली स्केल भी है !लेकिन उसे कम सटीक माना जाता है इसमें भूकम्प को उसकी ताकत के आधार पर नाप जाता है !धरती की प्लेटो के खिसकने के हिसाब से तय होता है किस इलाके में भूकम्प आने की आशंका ज्यादा है !
इसके बारे में और अधिक जानने के लिए Discovery channel की सीरीज what happened next देख सकते है
ये post आपको कैसी लगी इसके बारे अपनी राय जरूर दे ! ताकि हमें आपसे inspiration मिलती रहे !
Saturday, 28 March 2015
Most visited Locations (यहाँ आते है सबसे ज्यादा खरीदार )
इस्ताम्बुल का ग्रैंड बाजार :-
हर रोज यहाँ 3 -4 लाख विज़िटर आते है !साल 2013 में यहाँ 91 करोड़ टूरिस्ट आये थे !इस बाजार में 60 गालियां और 5000 दुकाने है बाजार के चार गेट है !नार्थ में पुरानी किताब बेचनेवाली दुकान का !साउथ में टोपी बेचनेवाली दुकान का तीसरा ज्वैलर्स का और चौथा महिलाओ के कपडे की दुकान है यहाँ 26 हजार लोग काम करते है !संडे और बैंक हॉलिडे पर मार्किट बंद रहता है दुकानो के अलावा यहाँ एक हमाम ,एक मस्जिद ,एक मक़बरा और 10 मदरसे और 19 फव्वारे है !
बोस्टन डाउनटाउन के इस बाजार में दुनिया के मसहूर स्ट्रीट परफ़ॉर्मर और म्यूजिशियन परफॉर्म करने के लिए आते है !1742 में बोस्टन के सबसे आमिर व्यपारी पिटर फैनुअल ने इसे बनाया था और शहर को तोहफे में दिया था इसमें 49 दुकाने ,18 रेस्त्रां -पब ,35 खाने पिने की दुकाने ,44 ठेले! 10724 गाड़ियों की पार्किंग स्पेस है हर साल 18 करोड़ लोग आते है यहाँ ! जितनी शहर की आबादी है उससे तीन गुना विज़िटर आते है यहाँ !
साल में 1 करोड़ से ज्यादा विज़िटर आते है यहाँ ! सिएटल का यह बाजार किसानो के लिय बना था! यह 9 एकड़ में फैला है ! पहली starbux coffee shop यहाँ खुली थी जो अब भी है यहाँ कासे का एक piggy bank भी बना है जिसमे दुकानदारो और खरदारो से डोनेशन इक्क्ठा किया जाता है यहाँ 200 बिजनेसमैन ,190 karfts बचनेवाले और 100 किसान है!
Friday, 27 March 2015
208 साल पहले दुनिया का पहला यात्री ट्रेन
25 March 1807 में ब्रिटेन के south vels में यात्रियों के लिया ट्रेन सेवा शुरू की गई थी !यह दुनिया की दुनिया की first यात्री train थी यह train स्वानसी से ऑस्टेर्मौट के लिए चली थी !तब ट्रैन स्ट्रीम इंजन से चलती थी ट्रैन के कोच लकड़ी और लोहे के बने हुए थे जार्ज स्टीफंस को रेलवे का जनक माना जाता है धीरे धीरे train की तकनीक में विकाश हुवा और train कोयले से चलने लगी उसके बाद डीज़ल और विद्युत लाइन ने रेलवे का कायाकल्प कर दिया !
भारतीय रेल एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है
भारतीय रेल एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है
first radio signal
रेडियो का आविष्कार jee markoni ने किया था लेकिन रूस के s.s. popov ने इस आविष्कार की नींव रखी थी !उन्होंने रेडियो रिसीवर बनाया !1896 में में popov ने रेडियो का first transmission signal भेजा !उन्होंने ने saint pitersbarg में एक campus से दूसरे campus में message भेजा था !1900 में hogland island पर radio station बनाया इसका इस्तेमाल रुसी नौसेना मैसेज भेजने के लिए करती थीं !फिर popov की यह खोज रेडियो का आधार बनी और रेडियो entertainment का साधन हो गया!और रेडियो का broadcast शुरू हो हो गया !
पोलियो वैक्सीन का पहला ट्रायल
1953 में dr. jones e. salk ने पोलियो vaxin के सफल ट्रायल की घोषणा की थी! उन्होंने प्रायोगिक तौर पर 30 बच्चो और वयस्कों पर परिक्षण किया था उस समय अमेरिका में हर बच्चे को वैक्सीन देना अनिवार्य कर दिया था ! 24 oct. को salk का birthday होता है !इसलिए rotary international ने उन्हें सम्मान देने के उस दिन को world polio day मानाने का फैसला किया !
In 1953, dr. jones e. announced the successful trial of salk polio vaxin He was experimental tested on 30 children and adults in the United States at that time was that every child must be vaccinated ! 24 Oct. To have the birthday of salk! So rotary international day to honor them decided to commemorate the world polio day!
In 1953, dr. jones e. announced the successful trial of salk polio vaxin He was experimental tested on 30 children and adults in the United States at that time was that every child must be vaccinated ! 24 Oct. To have the birthday of salk! So rotary international day to honor them decided to commemorate the world polio day!
Subscribe to:
Comments (Atom)
.jpg)
